कुंदन कुमार/पटना: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में अब तक बिहार के 9 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है. दरअसल, शनिवार की रात में जिस तरह से नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मची थी. इसमें कई लोगों की मौत हुई है, उसमें बिहार के 9 लोग हैं. 

भगदड़ में हुई मौत

अब तक मिले सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में सारण की पूनम देवी, पटना की ललिता देवी, मुजफ्फरपुर की सुरुचि, वैशाली के नीरज, समस्तीपुर के कृष्णा देवी और विजय शाह, नवादा की शांति देवी और  पूजा देवी के साथ ही बक्सर की आशा देवी की मौत हुई है. फिलहाल मौत के आंकड़े सही से नहीं आए है. ये आंकड़े बढ़ भी सकते है. 

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने बक्सर को दी 476 करोड़ की सौगात, बहुप्रतीक्षित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का किया लोकार्पण, 51 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी