गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर से सटे पैसेफिक मॉल में बुधवार शाम छापा मारा था। यहां 9 स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहा था। ऑन डिमांड लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने 3 घंटे की कार्रवाई में कुल 69 युवतियों और 31 युवकों को पकड़ा था। सभी स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई थी। सभी के खिलाफ थाना लिंक रोड में FIR दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले में कुशाल कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली थाना कल्याणपुरी, सुभाष कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी खोड़ा कालोनी, रोहित पुत्र महावीर निवासी ए झिलमिल कालोनी थाना विवेक विहार, रोहित पुत्र कांता सिंह निवासी मंडोली चुंगी थाना नंदनगरी दिल्ली और सुमित पुत्र घनश्याम निवासी के ए झिलमिल कालोनी और दो महिला मैनेजरों को जेल भेज दिया।

इनकी तलाश जारी…

एस-2 थेरेपी सेंटर का मालिक शाहिद, रॉयल थेरेपी सेंटर का गौरव वर्मा, स्वादिका थेरेपी सेंटर का मालिक दीपक, द हैवन थेरेपी सेंटर का मालिक विशाल उर्फ कपिल, राज थेरेपी सेंटर का संचालक रिंकू और राजकुमार, अरोमा थेरेपी सेंटर का मालिक मोहन, अरमान थेरेपी सेंटर का मालिक पिंटू गिरी व रूद्रा थेरेपी सेंटर के मालिक राहुल चौधरी वांटेड किए गए है। दावा है पुलिस जल्दी ही इन्हें पकड़ लेगी।

पकड़ाए थे 100 लड़के-लड़कियां

गौरतलब है कि पुलिस ने तीन घंटे की कार्रवाई में 100 लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। ये सभी गाजियाबाद, नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर के शहरों के रहने वाले हैं। कस्टमर यहां स्पा कराने आते थे। इसके बाद उन्हें देह व्यापार का ऑफर किया जाता था। सूचना ये भी है कि 69 लड़कियों में कुछ विदेशी भी थीं।