प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बिरोडा में पांच दिन पहले लापता 9 साल के मासूम डोनेश राणा का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. बच्चा कहां है किस हाल में किसी को नहीं पता. परिजन भी किसी प्रकार की फीरौती और आपसी दुश्मनी से भी इंकार किया है. ऐसे में बच्चे के पिता भी अब पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. परिजन उच्च स्तरीय टीम से जांच की मांग परिजन कर रहे हैं.

पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में गांव में ही कैंप लगाई हुई है. इसके अलावा सायबर एक्सपर्ट से भी मदद ली जा रही है. इस बीच पुलिस जल्द ही बच्चे को सकुशल वापस लाने का दावा कर रही है. लेकिन सवाल तो यही है कि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, तो कब तक सकुशल वापस ला पाएगी.

दरअसल ग्राम बिरोडा निवासी कुशल राणा शिक्षक है, उनकी पत्नी भी ग्राम बीजा बैरागी के प्राथमिक शाला में शिक्षिका है. दोनों के दो बच्चे हैं. इन दिनों शीतकालीन की छुट्टी चल रही है ऐसे में बच्चे घर पर ही थे. 26 दिसंबर को 9 साल का डोनेश राणा घर के पास ही खेल रहा था. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने आसपास पता किया पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली.

जिसके बाद परिजनों ने सहसपुर लोहारा पुलिस को सूचना दी. लेकिन आज भी पुलिस बच्चे के बारे में कोई सुराग तक पता नहीं लगा पाई है. उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. अब तो लोहार पुलिस से भी विश्वास उठ चुका है. ऐसे में परिजन किसी अन्य उच्च स्तरीय टीम से लापता बच्चे का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने किसी प्रकार की फीरौती व आपसी दुश्मनी से इंकार किया है. हालांकि पुलिस जल्द ही बच्चे को सकुशल वापस लाने की बात कह रही है.

डीएसपी नरेंद्र बेंताल का कहना है बच्चा घर से बैडमिंटन खेलने निकला था उसी दौरान से वह लापता है. परिजन ने गुमशुदा की रिपोर्ट लोहारा थाना में लिखवाई है. पुलिस पांच दिन से लगातार ढूंढने का प्रयास कर रही है. साथ ही पुलिस स्पेशल टीम और साइबर एक्सपर्ट की टीम भी जांच में जुटी है. उम्मीद है डोनेश राणा को सकुशल ढूंढ कर परिजन को सौंप दिया जाएगा.