नई दिल्ली। ये नया कोरोना बेदह बेरहम है. एक के बाद एक को अपनी आगोश में लेते जा रहा है. हर रोज हजारों की तादाद में अर्थियां निकल रही हैं. कई जगहों के कब्रिस्तानों का हाल ऐसा है कि चिताओं पर लाश और लाश के ऊपर लाश रखकर जलाने की नौबात आ चुकी है. हर रोज हजारों घरों में मातम पसर रहा है. कोरोना के कहर से लोग कराह रहे हैं, लेकिन ये बेरहम लोगों पर रहम नहीं कर रहा है. ऐसा ही एक मामला गुजरात से आया है. जहां 20 दिनों में 90 लोगों को कोरोना लील गया. पिछले 20 दिनों से इस गांव के श्मशान में चिता नहीं बुझी है. कोरोना के कहर से गांव खौफजदा है. लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

 गुजरात के चोगढ़ गांव में मातम

दरअसल, भावनगर जिले के चोगढ़ गांव की आबादी 13 हजार है. इस गांव में कोरोना की वजह से पिछले 20 दिनों में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 20 दिनों से इस गांव के श्मशान में चिता नहीं बुझी है. कोरोना के कहर ने इस पूरे गांव की चिंता बढ़ा दी है. गांव में ऐसा कोई अस्पताल नहीं है, जहां पर लोग अपना टेस्ट करवा पाएं या वक्त रहते उन्हें ट्रीटमेन्ट दिया जा सके. हालात कुछ ऐसे हैं कि गांव में प्रत्येक दिन 5 से 6 लोगों की मौत हो रही है.

नहीं बुझी श्मशान में चिताएं

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का कहना है कि गांव में कोरोना संक्रमण को रोकना गुजरात सरकार की प्रथमिकता है. गांव में आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएं. स्कूलों या पंचायत दफ्तर का इस्तेमाल आइसोलेशन सेन्टर के तौर पर किए जाएं. अगर किसी ग्रामीण में बुखार या कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किए जाएं. हालांकि अब तक यहां कोविड केयर सेन्टर शुरू नहीं हुआ है.

गांव में हो रही लगातार मौतों से लोगों में डर का माहौल है. गांव के लोगों ने खुद ही यहां पर लॉकडाउन घोषित कर दिया है. हालात ये हैं कि गांव में ज्यादतर घर के अंदर एक या दो लोग कोरोना संक्रमित हैं. 20 दिनों में 90 लोगों का अंतिम संस्कार हो चुका है. एक भी ऐसा दिन नहीं गुजरा जब श्मशान की आग बुझी हो.

हालांकि भावनगर के जिला विकास अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि यहां पिछले 20 दिनों में 90 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ये बात जरूर कह रहे हैं कि चोगढ गांव में केस ज्यादा हैं. इस वजह से यहां पर धनवंतरी रथ के साथ 8 मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग की जा रही है ताकि गांव में कोरोना के मामले में कमी आ सके.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें