संतोष राजपूत डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की प्रक्रिया नामांकन वापसी के साथ पूरी हो गई है. राजनांदगांव जिले के छः विधानसभा राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, खुज्जी, डोंगरगांव, मानपुर से 93 प्रत्याशियों की सूची तैयार हो गई है. नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरा कर सभी को चुनाव चिन्ह भी आबंटन कर दिया गया है.
डोंगरगढ़ विधान सभा क्रमांक 74 से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें 3 के नाम नामंकन में त्रुटि होने के कारण कट गए व एक के नाम वापसी लेने के बाद अब डोंगरगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए अब 10 प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में उतर गए है.
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 (अनुसूचित जाति) से चुनाव लड़ने वाले इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी भुनेश्वर सोभाराम बघेल को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मिश्री लाल मारकंडे को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरोजनी बंजारे को कमल, आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अनील कुमार उमरे को कोट, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी दिलीप कुमार लहरे को आरी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यीशु चांदने को झाडू तथा निर्दलीय प्रत्याशी तरूण कुमार हथेल को ब्लैक बोर्ड, मोहन कोटले को कैरम बोर्ड, युवराज सिरमौर को एयरकंडीस्नर एवं विजेन्द्र बोरकर को अलमारी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है.
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी, राजनांदगांव से 30 प्रत्याशी, डोंगरगांव से 12 प्रत्याशी, खुज्जी से 16 प्रत्याशी तथा मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 से चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी गिरवर जंघेल को हाथ, शिवसेना के प्रत्याशी दिनेश सिंह को तीर-कमान, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी देवव्रत सिंह को वर्ग में हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी के प्रत्यशी मनोज गुप्ता को झाडू, आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राजेश वर्मा को कोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह को कलम की निब सात किरणों के साथ, तिजऊ राम जंघेल को बोतल, भूषण बंजारे को बाल्टी, महावीर जंघेल को ट्रैक्टर चलाता किसान, आम आदमी महेश जंघेल को ब्लैक बोर्ड, योगेन्द्र कुमार ठाकुर (मरकाम) को माचिस की डिब्बी, सरजू जंघेल को कैंची, संतोष देशमुख को कांच का गिलास एवं ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा को बिजली का खंभा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है.
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-76
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-76 से चुनाव लडऩे वाले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक वर्मा को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्र्रेस के प्रत्याशी दलेश्वर साहू को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन यादव को कमल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रमणी वर्मा को झाडू, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र साहू को आरी, शिवसेना के प्रत्याशी राज कुमार साहू को तीर-कमान, आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी संदीप टेम्बुरकर को कोट तथा निर्दलीय प्रत्याशी तिजऊ राम वर्मा को नारियल फार्म, बंशी लाल सिन्हा को अनानास, मनमोहन अग्रवाल को हाकी और बाल, रेखचंद मण्डले को कैंची एवं वाणी विलास पटेल को टोप चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है.
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -77
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -77 से चुनाव लड़ने वाले इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी छन्नी चंदू साहू को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हिरेन्द्र कुमार साहू को कमल, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड के प्रत्याशी अनिता सिन्हा को सीटी, आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ठाकुर (कोर्राम) को कोट, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश सिन्हा को आरी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी जरनैल सिंह भाटिया को वर्ग में हल जोतता किसान, शिवसेना के प्रत्याशी देव प्रसाद यादव (राजु) को तीर-कमान, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश यादव को झाडू, जनता दल (यूनाईटेड) के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह को तीर तथा निर्दलीय प्रत्याशी अकील भाई को बाल्टी, कमल दास साहू को एयरकंडीस्नर, केदार राम यादव को अलमारी, तीजू राम साहू को ऑटो-रिक्शा, देवी लाल मरकाम को बेबी वॉकर, मदन लाल नेताम को ब्लैक बोर्ड एवं रामकृष्ण यदु को गुब्बारा चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है.
मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-78
मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-78 (अनुसूचित जनजाति) से चुनाव लड़ने वाले इंडियन नेशनल कांग्र्रेस की प्रत्याशी इन्द्रशाह मंडावी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंचनमाला भूआर्य को कमल, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अुर्जन मंडावी को झाडू, शिवसेना के प्रत्याशी प्यारे लाल कोरटिया को तीर-कमान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार उसारे को आरी, आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी सियाराम नुरोटी को कोट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी संजीत ठाकुर को वर्ग में हल जोतता किसान तथा निर्दलीय प्रत्याशी कनक नागवंशी को एयरकंडीस्नर, श्रीमती खगेश ठाकुर को कांच का गिलास एवं धनेश कोलियारे को अलमारी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है.
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 से चुनाव लड़ने वाले इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी करूणा शुक्ला को हाथ, भारतीय जनता पार्र्टी के प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को कमल, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड के प्रत्याशी आज्ञाराम चौहान को सीटी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी दीपक यादव को वर्ग में हल जोतता किसान, रिपब्लिकन पक्ष (खोरिपा) के प्रत्याशी प्रतीमा संतोष वासनिक को कमल की निब सात किरणों के साथ, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी प्रेम नारायण वर्मा को बाल्टी, आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी युगलकिशोर सोनटेके को कोट, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी लेखु संजय साहू छत्तीसगढिय़ा को कांच का गिलास, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वरूण तिवारी को झाडू, छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी के प्रत्याशी सुनील यादव को गैस सिलेण्डर तथा निर्दलीय प्रत्याशी अकील खॉन को कटिंग प्लायर, अनिश खान को कैमरा, अमोद वाडेकर को टेलीफोन, अरविन्द तिवारी को मूसल और खरल, डॉ. उदय रात्रे को चाबी, कैलाश श्रीवास्तव को आटो-रिक्शा, कृष्ण कुमार सिंह (पप्पू ठाकुर) को ट्रैक्टर चलाता किसान, गुरूशरण सिंह को हान्डी, जयप्रकाश सिरवानी को हीरा, दिनेश नामदेव को एअरकंडीस्नर, पदमचंद ललवानी ‘जैनÓ को अलमारी, मोहम्मद अकील गोरी को ब्लैक बोर्ड, युसुफ भाई छत्तीसगढि़हा को आरी, राजकुमार को सेफ्टी पिन, रामचरण यादव को कप और प्लेट, राजमहंत रामदयाल डहरिया को बैटरी टार्च, रितेश कुमार मेश्राम को स्लेट, लेखराम बघेल को बेबी वॉकर, श्याम राव सुखदेवे को अंगूर एवं सुकृतदास साहू को सिलाई की मशीन चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है.