नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ गई है. देशभर में शनिवार तक 95 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ डोज के टारगेट को पूरा कर लेंगे. जिसके लिए सरकार ने राज्यों से अपने कोविड टीकाकरण अभियान को तेज करने को कहा है.

दरअसल पिछले तीन हफ्तों से औसत साप्ताहिक टीकाकरण लगातार गिर रहा है. अक्टूबर 2-8 के बीच दैनिक टीकाकरण 25.5 लाख से 78.9 लाख डोज का रहा है, जो एक दिन में औसतन 59.8 लाख खुराक है. 17 सितंबर को 2.5 करोड़ खुराक दिए जाने के बाद, 11-17 सितंबर के बीच साप्ताहिक औसत एक दिन में बढ़कर 95.5 लाख खुराक हो गया था.

जिसके बाद अगले दो हफ्तों (18-24 सितंबर और 25 सितंबर-अक्टूबर) में यह 76 लाख खुराक और 69.2 लाख खुराक तक गिर गया. 2-8 अक्टूबर के बीच औसत दैनिक टीकाकरण घटकर औसतन 59.8 लाख खुराक रह गया. शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उन मुद्दों के बारे में जानकारी ली जो वैक्सीनेशन में बाधा बन रहे हैं.

उन्होंने 19 राज्यों से टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने को कहा ताकि भारत अगले कुछ दिनों में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक देने का टारगेट पूरा कर सके. उन्होंने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ खुराक देना ‘मील का पत्थर’ है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 166 नए मामले सामने आए है. ये संख्या पिछले 214 दिनों में सबसे कम है. बीते 24 घंटे में देश में इस महामारी के चलते 214 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 23 हजार 624 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,32,71,915 हो गई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus