रायपुर. रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को 96 प्रत्याशियों ने अपना नाम नामांकन पत्र जमा कराया. रायपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल 199 नामांकन जमा हो गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ बसवराजु एस ने बताया कि कल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 5 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

धरसींवा  विधानसभा में 10 नामांकन प्रस्तुत हुए. धरसींवा विधानसभा के लिए कुल 17 नामांकन पत्र जमा हुए हैं. कुल 17 प्रत्याशियों ने यहा अपना नामांकन किया है. आज राजनैतिक दलों में समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश साहू, इन्डियन नेशनल कांग्रेस से अनिता शर्मा, निर्दलीय प्रत्यशियों में रेखा वर्मा, गुनीस कुमार वर्मा, दशरथ बिजले, गुलाब टंडण्न, संगीता बघेल, टीकाराम साहू ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया.

रायपुर ग्रामीण में आज 14 नामांकन हुए. यहां कुल 30  प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है. आज भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से शमीम खान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र कुमार साहू, ताराचंद कुर्रे ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया.

रायपुर नगर पश्चिम के लिए आज 21  नामांकन जमा हुए. यहां कुल  42  प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया है. आज राजनैतिक दलों में शिव सेना के प्रदीप ठाकुर, समाजवादी पार्टी से नवीन गुप्ता, आम आदमी पार्टी से हितेश ओगरे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विकास उपाध्याय ने भी अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया.

रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आज 13 नामांकन पत्र जमा हुए तथा यहां कुल 27 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं. आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मो. सिद्दकी कुरैशी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुलदीप जुनेजा और अजीत कुकरेजा, आम आदमी पार्टी से किरण सेन, शिव सेना से विकास मोटवानी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से नितिन भंसाली ने अपना नामांकन दाखिल किया.

रायपुर दक्षिण से आज कुल 24 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस विधानसभा चुनाव के लिए जिन 50 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया, उनमें भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल, आम आदमी पार्टी से जयश्री बिसेन और मुन्ना बिसेन, बहुजन समाज पार्टी से उमेश दास मानिकपुरी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से मजहर इकबाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कन्हैया अग्रवाल, शिवसेना से रेशमलाल जांगड़े शामिल हैं.

विधानसभा क्षेत्र आरंग में आज 11 नामांकन हुए. आज तक कुल नामांकन की संख्या 19 है. राजनैतिक दलों की ओर से यहां आज इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ. शिव कुमार डहरिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से संजय चेलक, संतोष डहरिया ने शिवसेना शामिल हैं.

विधानसभा अभनपुर में आज 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. यहां कुल 14 नामांकन जमा हो चुके हैं. आज यहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से दया राम निषाद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन किया.