भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” में 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में अंतरित क़ी है. अंतरित राशि में 98.5% भुगतान सफल रहा है. शेष सभी 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिन्हित किया गया है. समस्या का पता लगाकर आने वाले सप्ताह में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिससे 25 जून के पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए.
प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है. योजना में बहनों के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि जमा की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर क्रमशः 3 हज़ार किया जाएगा. आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपये के स्थान पर क्रमशः 1250 रुपये, इसके बाद 1500 रुपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रुपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रुपये तक बढ़ाया जाएगा.
योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है. वर्तमान में 23-60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं. यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना या अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो, तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी. जिससे उसे कुल 1000 रुपये की राशि प्राप्त हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे, जहां ट्रैक्टर हैं. ट्रैक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जाएगा. इसलिए इन परिवार की बहनों को भी 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. लाड़ली बहना सेनाएं भी बनेगी. बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य वाली सेना गठित होगी. लाड़ली बहन सेना अन्याय और शोषण के ख़िलाफ़ लड़ेगी. लाड़ली बहना सेना महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक