चंडीगढ़. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स की कमी पूरी हो जाएगी, क्योंकि विभाग में इसी महीने 986 हेल्थ वर्कर्स शामिल हो जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मचारियों की रेगुलर भर्ती के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए 16 अगस्त को फिर से बैठक बुलाई गई है. यह काम पूरा होते ही इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों को जॉइन करवाया जाएगा.

पिछले वर्ष विभाग ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स की रेगुलर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसका काम बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस को दिया गया था. यूनिवर्सिटी की तरफ से भर्ती की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही अब विभाग की तरफ से सिर्फ दस्तावेज सत्यापन का काम किया जा रहा है.



23 जिलों के 2950 उपस्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण अभियान और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों को लागू करने में स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ये सभी समस्याएं हल हो जाएगी.


मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स पर बढ़ता जा रहा दबाव


प्रदेश में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स पर कर्मचारियों की कमी होने के चलते दबाव बढ़ता जा रहा है. वर्कर्स को अधिक समय तक काम करना पड़ रहा है. यही कारण है कि पिछले कुछ समय से कर्मचारी यूनियनें भी इस मामले को लगातार उठा रहीं थीं कि मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जानी चाहिए. प्रदेश में इस समय 28 जिला व 47 उप जिला अस्पताल हैं, जिनके लिए भी विभाग को कर्मचारियों की जरूरत है.