लंदन। ब्रिटेन के अस्पतालों पर एक साथ साइबर अटैक हुए. इसके तहत अस्पतालों में नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) से जुड़े कंप्यूटरों को हैक कर लिया गया. खबर आ रही है कि इन कंप्यूटर्स को हैकर्स ने रैंजमवेयर के जरिए हैक किया. बीबीसी के मुताबिक, इस साइबर अटैक की चपेट में दुनिया के 99 देश आए हैं और करीब 75000 से अधिक कंप्यूटर्स को हैकरों ने निशाना बनाया है. ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस को जिस रैंजमवेयर ने निशाना बनाया है उसका नाम WanaCrypt0r 2.0 है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर इन अस्पतालों के कंप्यूटर अचानक लॉक हो गए हैं. राजधानी लंदन, नॉर्थवेस्ट इंग्लैंड और देश के दूसरे हिस्सों में मौजूद अस्पतालों के कंप्यूटर हैक कर लिये गए हैं. इसकी वजह से देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा है. साइबर अटैक की आशंका को देखते हुए मरीजों से केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही अस्पताल आने को कहा गया है.
नॉर्थ वेस्ट इंग्लैंड में कई अस्पतालों का संचालन करने वाले एनएचएस मर्सीसाइड ने ट्वीट किया ‘संदिग्ध साइबर अटैक को देखते हुए हम अपने नेशनल हेल्थ सर्विस सिस्टम और सेवा को सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं.’
एनएचएस के एक वर्कर ने बताया कि ‘दोपहर 12.30 बजे ईमेल सर्वर अचानक डाउन हो गया. इसके बाद क्लीनिकल सिस्टम और पेशंट सिस्टम भी धीमा हो गया.’ एनएचएस का कहना है कि वह इस समस्या के बारे में अपडेट के साथ जल्दी ही नई जानकारी साझा करेगा.