कुमार इंदर, ग्वालियर। मध्य प्रदेश का ग्वालियर यूनेस्को की ओर से सिटी ऑफ म्यूजिक के रूप में चुनी गई संगीत एवं कला की नगरी में इस बार का विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह कुछ खास होने वाला है। ’99वां तानसेन समारोह ” (Tansen Samaroh) में आज ‘गमक’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें विश्व विख्यात भजन और सूफियाना बॉलीवुड गायिका रिचा शर्मा प्रस्तुति देंगी।

कुख्यात बदमाश सारंग गैंग ने फैलाई दहशतः नर्मदा घाट पर नहा रहे दो भाइयों पर चाकू और डंडों से किया हमला

ग्वालियर में पिछले 98 सालों से शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध संगीत महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ आयोजित होते आ रहा है। इसी के चलते इस साल 99वां संगीत समारोह आयोजित किया जा रहा है। तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर आज “गमक” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विश्व विख्यात भजन और सूफियाना बॉलीवुड गायिका रिचा शर्मा प्रस्तुति देंगी। बतादें कि, रिचा शर्मा ने हिन्दी फिल्म ‘ताल’, ‘जुबैदा’, ‘साथिया’, ‘कल हो न हो’, ‘बाबुल’, ‘ओम शांति ओम’, ‘सिंघम’ और ‘पद्मावत’ जैसी हिट फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है।

नकली खाद्य अधिकारी बनकर पहुंचे नटवरलाल: धौंस दिखाकर की रूपए और सामान की मांग, व्यापारियों ने किया पुलिस के हवाले

बातादें कि, रात 9 बजे हज़ीरा मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं गमक कार्यक्रम से पहले कला यात्रा भी निकाली जाएगी। कला यात्रा पारंपरिक रूप से किलागेट से शुरू होकर “गमक” आयोजन स्थल इंटक मैदान हजीरा तक पहुंची। वहीं मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के द्वारा संगीत सम्राट तानसेन की कर्मस्थली बेहट में ये समारोह किया जाता है। इस बार ये महोत्सव 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus