Odisha Ragging News: ओडिशा से रैगिंग का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां हॉस्टल में छात्रों ने अपने जूनियर के शरीर में पहले ब्लडे और रॉड से पिटाई कर जख्म दिए और फिर उस पर नमक डाला. ओडिशा के पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला रैगिंग का है. आरोप है कि नौवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने अपने जूनियर को ब्लेड से काटने के बाद उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया. यह मामला मयूरभंज जिले के उदला खुटा थाना क्षेत्र के बासिपीठा SSD हाई स्कूल के छात्रावास से जुड़ा है.

क्या है पूरा मामला?

छात्रावास में रहने वाले एक छठी कक्षा के छात्र ने नौवीं कक्षा के छात्रों को शराब पीते हुए देख लिया था. जब इस बात की जानकारी उसने स्कूल के प्रधानाचार्य को दी, तो अगले दिन आरोपित छात्रों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. आरोप है कि उसे लोहे की छड़ से पीटा गया और ब्लेड से काटने के बाद उसके घावों पर नमक डाला गया. इतना ही नहीं, धमकी भी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा.

परिवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट

छात्र ने किसी तरह अपने परिवार को इस अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने खुटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.