सीतापुर. एक नामचीन आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. छात्रा को पेट दर्द की शिकायत पर एक निजी इंस्टीट्यूट (अस्पताल) में अल्ट्रासांउड कराने पर उसके गर्भवती होने का पता चला. विद्यालय प्रशासन ने छात्रा के अभिभावक को सूचना दी.

छात्रा के भाई व भाभी यहां पहुंचे और उनकी सहमति से निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया. सीतापुर के एक आवासीय विद्यालय की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. छात्रा गोंडा जनपद की बताई जा रही है. लोक लाज के चलते छात्रा के भाई ने किसी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया और उसे लेकर घर चले गए.

कमलापुर थाना इलाके में एक नामचीन आवासीय विद्यालय संचालित है. इसमें कक्षा छह से विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाता है. प्रदेश के कई जनपदों के छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं. इस नामचीन आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं की एक छात्रा (14 वर्ष) के बच्ची को जन्म देने की खबर से हर कोई अवाक है. बताया जाता है कि छात्रा ने एक फरवरी को विद्यालय में पेट दर्द की शिकायत की थी. विद्यालय से छात्रा के अभिभावक को खबर दी गई. दो फरवरी की सुबह छात्रा के भाई व भाभी यहां पहुंचे और उसे हिंद अस्पताल ले गए. 

इसे भी पढ़ें – ‘मुझसे फ्रेंडशिप कर लो, फेल नहीं होने दूंगा’: कैमिस्ट्री टीचर की गंदी करतूत, नाबालिग छात्रा के लिए बिगड़ी नियत

अल्ट्रासांउड में छात्रा के साढ़े आठ माह का गर्भ निकला. देर रात छात्रा का सामान्य प्रसव कराया गया. अटरिया के करीब स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के सीएमएस डॉ. रवि सिन्हा बताते हैं कि रात एक बजे छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद तीन फरवरी को छात्रा का भाई अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कराकर घर लेकर चला गया. वहीं, आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अभिभावक को बुलाकर उनके साथ छात्रा को भेज दिया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक