प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में छींटाकशी से तंग आकर 14 वर्षीय नवमी की छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इलाज के दौरान रायपुर में छात्रा की मौत हुई है. पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
बताया जा रहा है कि जहर खाने से पहले प्रिंसिपल से की शिकायत थी, लेकिन प्रिंसिपल ने लापरवाही दिखाई. अब परिजन मौत के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए हैं. वहीं परिजनों ने चौकी प्रभारी पर प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में अनजान बनी रही.
बता दें कि 9वीं क्लास की छात्रा की मौत के बाद ABVP के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने दशरंगपुर चौकी के सामने NH 30 रायपुर जबलपुर मार्ग को जामकर दिया था. इसमें सांसद संतोष पांडेय ने उचित कार्रवाई और मृत बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की थी.
साथ ही निषाद समाज के अध्यक्ष प्रदीप केवर्थ समेत भारी संख्या में कार्रवाई के लिए SP के नाम ज्ञापन सौंपकर एडिशनल SP हरीश राठौर से मुलाकात की थी. पूरा मामला दशरंगपुर का है.
11 तारीख को 9वीं की छात्रा ने छींटाकशी से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इलाज के दौरान नाबालिग छात्रा की 13 तारीख को हॉस्पिटल में मौत हो गई थी.
हालांकि मृत बालिका ने जहर खाने से पहले प्रिंसिपल से शिकायत की थी. उसके बावजूद बच्ची की शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. अंत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के 6 दिन बाद अब दशरंगपुर चौकी में 3 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है, जबकि प्रिंसिपल पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार और उनके द्वारा लगाए गए आरोप पर मर्ग कायम कर दशरंगपुर चौकी में मामला दर्ज किया गया है. आगे जांच जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक