सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के चंबल में प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद नए टाइगर रिजर्व की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “हमारे राज्य में एक नया टाइगर रिजर्व- बनने जा रहा है। माधव टाइगर रिजर्व के लिए औपचारिकताएं भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। कूनो नेशनल पार्क में चीता शावकों के जन्म पर उन्होंने कहा, हमने कूनो नेशनल पार्क में 5 चीते छोड़े हैं। उनमें से तीन का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ है।
BREAKING: एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में 1 पायलट घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादन ने कहा कि- कल कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं। यह गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए चीते न केवल शिकार कर रहे हैं, बल्कि कुशलता से जंगल में विचरण कर रहे हैं। प्रकृति और संतुलन की यह अनमोल झलक हमारे प्रदेश में दिख रही है। उन्होंने कहा कि राज्य को नया टाइगर अभयारण्य मिलने वाला है। माधव टाइगर रिजर्व की काफी हद तक औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं। कल पालपुर कूनो में चीते छोड़े गए हैं। अब तक पांच चीते छोड़े जा चुके हैं। चीतों में परिवार परम्परा है। नर चीते साथ रहे थे। दो मादा और तीन नर चीते एमपी की आबोहवा में खुद को ढाल रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें