प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. मुंगेली से मजदूरों से भरा ट्रक वापस जबलपुर जा रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया है. जिसमें 12 मजदूर घायल हो गए है. वहीं 2 की हालत गंंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक ट्रक में सवार होकर 20 मजदूर जबलपुर जा रहे थे. तभी चिल्फी के पास बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रक के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला. वहीं हादसे में अभी भी एक बच्चे के फंसा होना बताया जा रहा है. फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. इस हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए बोड़ला अस्पताल ले जाया गया है. जहां से 7 लोगों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. दो लोगों की स्थिति नाजूक बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
बता दें कि मजदूर जबलपुर जिले के रहने वाले है जो कि मुंगेली में मोबाइल केबल का काम करने छत्तीसगढ़ आए हुए थे. यहां काम करने के बाद ट्रक मुंगेली से जबलपुर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रक को जेसीबी की मदद से उठाया जा रहा है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gKJgn9q-uUk[/embedyt]