हेमंत शर्मा/चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद सुरक्षा गार्ड ने अंधाधुंध लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चला दी जिससे मौके पर 2 लोगों जीजा-साले विमल और राहुल की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल है। दोहरे हत्याकांड के बाद शहर में रात को दहशत का माहौल रहा। घायलों में विमल की बच्ची को बचाने गई एक महिला के सिर में भी छर्रा लगने से घायल हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजपाल सिंह राजावत श्वान घुमा रहा था जिसके बाद पास में ही रहने वाले विमल से विवाद हुआ और इसके बाद राजपाल ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग गार्ड की नौकरी करते हैं और हर घर में बंदूक है। विवाद के दौरान क्षेत्र में रहने वाले लोग हमेशा बंदूक निकाल कर धमकी देते थे, लेकिन राजपाल ने इस बार फायरिंग कर दी

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में देर रात 11 बजे बैंक के एक गार्ड ने दहशत मचा दी। श्वान घुमाने की मामूली सी बात पर गार्ड ने शराब के नशे में लाइसेंसी बंदूक से दनादन गोलियां बरसा दी, जिससे पड़ोस में रहने वाले जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है।

इसे भी पढ़ेंः MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज पन्ना में रोड शो करेंगे, कांग्रेस आज करेगी बड़ा कैम्पेन लॉन्च, BJP विधानसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जारी, उमस से मिली राहत

घटना की जानकारी के बाद पहुंचे एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, मृतक राहुल (28) पुत्र महेश वर्मा और विमल (35) पुत्र देवकरण अमचा रिश्ते में जीजा-साले हैं। विमल का निपानिया में सैलून है। प्रत्यक्षदर्शी छेदीलाल जयसवाल के मुताबिक, रात करीब 11 बजे गार्ड राजपाल श्वान घुमा रहा था। इस दौरान एक अन्य श्वान आ गया और दोनों लड़ने लगे। राहुल के परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा और राहुल के परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए। गुस्से में गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया। वहां से उसने राहुल, विमल और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं। घायलों में वे लोग भी हैं, जो शोर सुन घरों से बाहर आए थे।

इसे भी पढ़ेंः मजिस्ट्रेट चेकिंग से मचा हड़कंप: आम लोगों के साथ पूर्व सभापति, BJP महिला जिला अध्यक्ष और सिंधिया समर्थकों के भी वाहनों के काटे चालान, नेताओं ने किया हंगामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus