रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई हुई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने आर्थिक गड़बड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए बीईओ (BEO) लोकपाल जोगी समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. तीन सदस्यीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थापना के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था. जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने संभाग स्तरीय तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया. जिसमें जांच के दौरान आरोपों को सही पाया गया. मामले में पता चला कि 23 लाख रुपये का वित्तीय घोटाला हुआ है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से बीईओ लोकपाल जोगी समेत 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है.

देखिए आदेश-

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें