आईये जानते है पीएम मोदी के सबसे मंहगे सूट के बारे में...क्या है उसकी खासियत

पीएम मोदी आमतौर पर कुर्ता, चूड़ीदार पजामा और नेहरु जैकट पहनते हैं, साथ ही वो अक्सर कोई खास गमछा के साथ नज़र आते हैं.

पीएम मोदी को इसके अलावा पेन, घड़ी और चश्मे का भी शौक है.

प्रधानमंत्री मोदी के कपड़े अहमदाबाद की टेक्सटाइल कंपनी जेड ब्लू (Jade Blue) में बनते हैं.

20 फरवरी 2015 में पीएम मोदी का सूट निलाम हुआ था, जिसको सूरत के लालजीभाई तुलसीबाई पटेल ने 4.31 करोड़ में खरीदा था. इसकी बेस प्राइस 11 लाख रुपये थी

4.31 करोड़ रुपए में बिका

इस सूट को पीएम मोदी ने अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पहना था.

इस सूट की खासियत है कि इसपर पीएम का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके नाम लिखे सूट को गिनीज बुक में जगह दी गई हैं

पीएम मोदी की एक खास बात हैं वो जिस भी क्षेत्र में जाते हैं वहां का वैसा ही पहनावा पहनना पसंद करते हैं

READ MORE

पीएम मोदी ने 6G प्लान को लेकर की बड़ी घोषणा, जानिए कैसे होगा 5जी से अलग …