Baghel vs Baghel   चाचा भूपेश को टक्कर देंगे भतीजे विजय...जानिये अब तक के आकड़े

छत्तीसगढ़ में 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारी जोरो से चल रही, दोनों पार्टी जीत के लिए पूरा दमखम लगा रही है...

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.

इसमें से 10 अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC) के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग (SC) के लिए आरक्षित हैं, 21 उम्मीदवारों में से पांच महिलाएं हैं

छत्तीसगढ़ के लिए जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित सीट दुर्ग जिले के पाटन की है, बीजेपी ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया...

ओबीसी (obc) बहुल सीट पाटन, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ है..

BJP ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा सीट पाटन में विजय बघेल को मैदान में उतारा है, बता दें क‍ि विजय बघेल भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं...

विजय बघेल ने 2008 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से भूपेश बघेल को हराया था, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस नेता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है और चाचा-भतीजे के बीच चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी, विजय वर्तमान में बीजेपी से सांसद हैं.

2003 के व‍िधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को 44217 वोटों से जीत हास‍िल हुई थी 

2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव में दोनों चौथी बार आमने-सामने होंगे, अब देखना है कि इस बार सीट किसकी होती है...

WATCH MORE

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में शुरू हुआ मिसल बंदोबस्त, जानिये क्या है खासियत