न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में कलेक्टर (Collector) एक्शन मोड पर नजर आए। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के ग्रामीणों की कलेक्टर ने गाड़ी रोककर फरियाद सुनी। फरियाद सुनने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए रोजगार सहायक को सचिव का अतिरिक्त प्रभार नहीं देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जैसा आप चाहते हो वैसा ही होगा, उन्हें आश्वस्त कर गांव वापस भेजा।

कार पलटने से एक की मौतः कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना, देवी का दर्शन कर लौट रहे थे 4 लोग

ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 से 15 वर्षों से प्रियंका श्रीवास्तव जो कि  पटना गांव में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है। जिनका कई बार स्थानांतरण दूसरी जगह किया गया, लेकिन कोर्ट से स्टे लेकर वापस आ जाती है। प्रियंका श्रीवास्तव को रोजगार सहायक के बाद ग्राम पंचायत पटना में ही सचिव के पद पर नियुक्त किया गया, जिसका ग्राम वासियों ने विरोध किया।   

टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में घमासान: लांजी विधानसभा में पूर्व प्रत्याशी भटेरे के समर्थक सड़कों पर उतरे, राजकुमार हटाओ भाजपा बचाओ के लगाए नारे

ग्रामीणों ने बताया कि उनके कार्य से वह संतुष्ट नहीं है। जिसके कारण ग्राम पंचायत पटना का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना कि रोजगार सहायक को 2 पद न दिया जाए, क्योंकि वह रोजगार सहायक के कार्य को ही नहीं कर पा रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जनपद पुष्पराजगढ़ से सांठगांठ कर सचिव का पद दिया जा रहा हैं।  ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि रोजगार सहायक को सचिव का पद ना  देकर नया सचिव भेजा जाए। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि पटना पंचायत में जल्द नए सचिव नियुक्त किया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus