कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 माह के बच्चे की हुई चोरी मामले में 24 घंटे के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है. बच्चा चोरी की सारी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बच्चे की तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम और अस्पताल प्रबंधन लगा हुआ है. वहीं घटन के बाद से मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
24 घंटे बाद भी नहीं मिला बच्चा
मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी हुए 4 माह के मासूम का अब तक पता नहीं चल सका है. इस मामले में पुलिस विभाग की विशेष टीम जांच कर रही है. चोरी की घटना के बाद जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं आने जाने वाले मरीजों के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है. साइबर सेल के अलावा पुलिस की अन्य टीम बच्चे की खोजबीन कर रही है.
बताया जा है कि इस वारदात के पीछे बच्चा चोरी गिरोह का हाथ हो सकता है. जिला मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा शहर के चौक चौराहों पर लगे कैमरे की कर रही है पुलिस फुटेज तलाश
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक, कुरुडीह निवासी अंजू यादव जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तबीयत खराब हो है थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां वह अपने साथ 4 माह के बेटे को भी रखी हुई थी. पिछले 2 दिनों से एक अनजान महिला अस्पताल आ रही थी और बच्चे को गोद में लेकर खेलाया करती थी. जिसके बाद महिला बच्चे की नानी के साथ काफी धूलमिल गई थी. जिसका फायदा उठाते हुए वह बच्चे को लेकर लापता हो गई. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस और जिला अस्पताल प्रबंधन बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
देखिये वीडियो-
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें