Rajasthan News: जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक बढ़ाई गई है. विश्वविद्यालय प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.

संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है.

योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा योग, ज्योतिष, पौरोहित्य-कर्मकांड व पीजीडीसीए डिप्लोमा और बीए और एमए पाठ्यक्रम के लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें