Sports Desk. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इस साल दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलने हैं. पहला एशिया कप (Asia Cup 2023) जो 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद 05 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का नंबर आता है. एशिया कप और विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मुलाकात की. फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 मैचों से पहले यह मुलाकात हुई. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि शाह और द्रविड़ के बीच बैठक में क्या बात हुई. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में होने वाले दो बड़े टूर्नामेंटों को लेकर दोनों के बीच बात हुई हो.
बता दें कि भारत पिछले 10 वर्षों से आईसीसी का कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. साथ ही कुछ समय से टीम का प्रदर्शन भी अनुरूप के मुताबिक नहीं रहा है. इस वर्ष जून में भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज गंवा बैठा. बांग्लादेश में वनडे सीरीज में हारा. लगातार दो टी20 विश्व कप में खिताब के करीब भी नहीं पहुंच सका. एक स्पोर्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ और शाह की बैठक करीब दो घंटे तक चली. बीसीसीआई सचिव जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां पर दोनों मिले. शाह निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे और वे भारतीय टीम की होटल से दूर ठहरे हुए थे. इसके लिए द्रविड़ गाड़ी से उनकी होटल गए.
शाह बाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में समाप्त हुए 5वें और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे. वे टीवी पर भी नजर आए. वैसे तो भारतीय टीम के मुख्य कोच और बीसीसीआई सचिव का मिलना बड़ी बात नहीं है लेकिन जिस समय में दोनों मिले उससे क्रिकेट प्रशंसकों की जिज्ञासा बढ़ गई है. गौरतलब है कि भारत इस वर्ष के अंत में विश्व कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले अगस्त-सितंबर में उसे एशिया कप खेलना है. ये दोनों ही टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई और क्रिकेट प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि भारत घर में हो रहे विश्व कप को जीतने में कामयाब रहेगा. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था. वहीं, 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी जो उसका आखिरी आईसीसी खिताब था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें