लुधियाना. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ Big news for Panjab University Chandigarh की तरफ से अंडरग्रैजुएट/पोस्टग्रैजुएट/प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए छात्रों को एनुअल एवं समैस्टर सिस्टम के लिए गोल्डन चांस दिया गया है।
छात्र इन परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट i.e. ugxam.puchd.ac.in and pgexam.puchd.ac.in पर 21 अगस्त से 4 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 21 अगस्त, 2023 से 4 सितंबर, 2023 शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। अंडर ग्रैजुएट स्टूडैंट्स को दिए गए गोल्डन चांस हेतु 7500 रुपए जबकि पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडैंट्स को 15000 रुपए राशि का भुगतान करना होगा। जबकि एस.एस., एस.टी. स्टूडैंट्स के लिए इसमें 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
गोल्डन चांस परीक्षाएं सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर होगी, इसके बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
जो स्टूडैंट्स समैस्टर सिस्टम के आधार पर गोल्डन चांस परीक्षाओं में अपीयर होंगे, उनको अकैडमिक सैक्शन 2022-23 का सिलेबस से तैयारी करनी होगी, जबकि वार्षिक सिस्टम वाले छात्रों को फर्स्ट ईयर 2013-14 सैकेंड ईयर 2014-15 व थर्ड ईयर 2015-16 के सिलेबस के आधार पर तैयारी कर इन परीक्षाओं में अपीयर करना होगा।
- इस देश के प्रधानमंत्री को हटाने Elon Musk बना रहे प्लान, पाकिस्तानी ग्रुमिंग गैंग पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
- Gay डेटिंग ऐप पर चल रहा था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर, पुलिस ने चार आरोपी को दबोचा
- मुक्तसर : चंडीगढ़ पोलो क्लब करेगा माघी मेले में “पोलो एग्जीबिशन मैच” की मेजबानी
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने की 8 सदस्यीय ‘सनातन सेवा समिति’ की घोषणा
- Rajasthan News: बारां में 6 महीने की बच्ची HMPV पॉजिटिव; सर्दी, खांसी और बुखार से थी पीड़ित