Vivo भारत में स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Vivo V29e है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इंडियन मार्केट में फोन को पेश कर दिया जाएगा. यह एक मिड प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है. फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो डिजाइन को शानदार बनाएगा. कंपनी ने फोन के कैमरे के बारे में भी बता दिया है.

Vivo V29e: भारत में क्या हो सकती है कीमत?

वीवो ने पहले ही आने वाले वीवो वी29ई की संभावित कीमत के संकेत दे दिए हैं। वी29ई 25 से 30000 रुपये के बीच आने वाला सबसे स्लिम 3D कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन हो सकता है। हैंडसेट को भारत में 8GB व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जा सकता है.

Vivo V29e की स्पेसिफिकेशन

वीवो वी29ई में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात सामने आई है. यानी फोन सेल्फी लवर्स के लिए काफी दमदार होने वाला है. फोन दो कलर ऑप्शन आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू में पेश किया जाएगा. बता दें कि वीवो अपनी वी सीरीज फोन को कलर चेंजिंग बैक पैनल से लैस करता है. ऐसे में इस फोन के साथ भी कलर चेंजिंग बैक पैनल देखने मिलेगा.

पिछले लीक के अनुसार, Vivo V29e को दो स्टोरेज वेरियंट 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा. यह एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 से लैस होगा. फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर या या स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रोसेसर होने की उम्मीद है. बताया गया है कि फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी होगी.