शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे समय के बाद एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में रात भर से बारिश हो रही है। वहीं राजधानी भोपाल में भी कल से रुक रुककर वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में बड़ा हादसा टला: CNG सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, गैस लीकेज होने से मचा हड़कंप, वाहन जब्त

मौसम विभाग ने रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के 23 जिलों भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, अशोक नगर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर टीकमगढ़ और निमाड़ी में येलो अलर्ट जारी किया है।

Gwalior News: चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक, केंद्रीय मंत्री तोमर की PC, सिंधिया का चार दिवसीय दौरा, मंत्री उषा का ग्वालियर प्रवास, आज से राष्ट्रीय जल सम्मेलन, कृषि विवि का स्थापना दिवस

मौसम विभाग ने इससे पहले कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया था। प्रदेश में आने वाले 24 घंटे में रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सरकुलेशन बन रहा है। जिससे कम दबाव के क्षेत्र में मौसम बदल सकता है। गुरुवार से नमी होना शुरू हो गई थी जिससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने लगी है। 19 से 20 अगस्त को एक्टिविटी बढ़ जाएगी जिससे रीवा शहडोल संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

ead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus