Jawan Advance Booking : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साल 2023 की शुरुआत में ही शाहरुख एक ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathaan) देकर अपने फैंस की एक्सपेक्टेशन बढ़ा चुके हैं. 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की विदेशों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच अब यूएई में एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें ‘जवान’ शाहरुख की ही फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ती नजर आ रही है.
यूएई में एडवांस बुकिंग में पठान का रिकॉर्ड तोड़ रही जवान!
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘जवान’ (Jawan) की बुकिंग इसकी रिलीज से 3 हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी है. वहीं अब इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो की चौंकाने वाले हैं. दरअसल, वेंकी रिव्यूज और सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही इसके 4,800 टिकट बिक चुके हैं. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …
वहीं, आने वाले दिनों में ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज लोकेशंस और शो और भी बढ़ाए जाएंगे. जिसके बाद यूएई (UAE) में ‘जवान’ (Jawan) को पठान से भी बड़ी शुरुआत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन?
SRK की ‘पठान’ ने उत्तरी अमेरिका में पहले दिन 1.85 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं ‘जवान’ के अमेरिका में ‘पठान’ के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाई करने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ विदेश में 37 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था. वहीं उसकी तुलना में एटली के निर्देशन में बनी जवान से 50 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन की उम्मीदें की जा रही हैं. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …
मल्टीस्टारर होगी फिल्म
‘जवान’ (Jawan) में जहां सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नयनतारा नजर आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म में नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अपनी एक्टिंग का तड़का लगाने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका इस फिल्म में कैमियो करती नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक