अब्दुल समद,हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में बीती देर शाम एक 43 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। रात 9 बजे शव को जिला अस्पताल लाया गया। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अनिल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना सिराली हाल मुकाम कुंजरगांव निवासी था। मृतक की पत्नी लक्ष्मीबाई ने बताया कि पति रात को कूलर की डोरी प्लग में लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें अचानक करंट लग गया और वे वहीं पर बेसुध हो गए। जिसके बाद उन्होंने अपने हंडिया में रहने वाले भाई मन्नू को फोन लगाकर जल्दी से गाड़ी लेकर आने को कहा। जिसके बाद उसने हंडिया से गाड़ी साथ लेकर आया। जब वे पति अनिल को जिला अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

होटल में हफ्ता वसूली को लेकर हवाई फायरः मारपीट करने वाले सरपंच और संचालक के खिलाफ काउंटर केस दर्ज

बताया गया कि परिवार बीते 15 सालों से हंडिया में रह रहा था। अभी कुछ सालों से मृतक अनिल कुंजरगांव में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम कर रहा था। उनकी दो बेटियां है। उधर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृतक को करंट किस चीज से लगा है। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

BSNL के महिला अधिकारी की सड़क हादसे में मौत: बस का पहिया सिर पर चढ़ा, घटना CCTV कैमरे में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus