राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में एक बस (Bus) हादसा हो गया। बताया गया कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने अजमेर से राजगढ़ आ रही यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस अजमेर से राजगढ़ (Ajmer to Rajgarh) में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep) की कथा में शामिल होने जा रही है। इस दौरान जिले के जालपा मंदिर (Jalpa Mandir) के पास बस पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।

MP Breaking: तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में लगी आग, नई दिल्ली से चेन्नई जा रही ट्रेन, मौके पर रेलवे कर्मचारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

BSNL के महिला अधिकारी की सड़क हादसे में मौत: बस का पहिया सिर पर चढ़ा, घटना CCTV कैमरे में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus