पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया गया है। राज्य भर में आज सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इंटर स्टेट नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 10 जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस कार्रवाई को ऑपरेशन ‘सील’ नाम दिया गया है। इस दौरान सीनियर अधिकारी भी मौजूद हैं। हरियाणा-राजस्थान की पुलिस भी पूरा सहयोग कर रही है।
पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही हैं। वाहनों को भी बारीकी से चैक किया जा रहा है कहीं जाली नंबर न लगाया गया हो। दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों से आने वाहनों की गहराई से चैकिंग की जा रही हैं। सीनियर अधिकारियों ने कहा कि नशा तस्कर एक राज्य में क्राइम करके दूसरे राज्य में जाकर शरण ले लेते हैं, उनकी इस मंशा को खत्म करना है कि हर राज्य की पुलिस तालमेल से काम करती है।
दूसरे राज्य के सीनियर अधिकारी पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। चंडीगढ़-पंजाब बार्डर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। बार्डर पूरी तरह सील कर दिया गया है। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा-राजस्थान के सीनियर अधिकारी भी मौजूद हैं। डी.एस.पी., एस.पी. लेवल, एस.एच.ओ. ऑफिसर पहुंचे हुए हैं। अधिकारियों का उद्देश्य नशा स्मगलिंग की बड़ी चेन को तोड़ना है। ट्रांसपोर्ट को भी चैक किया जा रहा है।
- 1500 घर-इमारतें खाक, 70 हजार बेघर और 50 बिलियन डॉलर का नुकसान…. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने मचाया तांडव, पेरिस हिल्टन समेत 21 हॉलीवुड सेलिब्रिटी का घर भी जला, एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो
- यहां इलाज नहीं रेफर लेटर मिलता है, बाकी बिल वाउचर बनाने के लिए प्राइवेट अस्पताल तो हैं ही!
- माओवादियों के नापाक मंसूबे नेस्तनाबूद, सुरक्षा बलों ने बीयर बॉटल में लगाए दो IED को बरामद कर किया नष्ट
- SEBI Action on Broker : सेबी की कार्रवाई से हड़कंप, ब्रोकर पर ठोका 9 लाख करोड़ का जुर्माना, जानिए कितने खातों में गड़बड़ियां ?
- Microsoft IndiaAI Partnership : ये दोनों कंपनियां मिलकर करेंगी काम, लाखों भारतीयोंं को मिलेगा AI प्रशिक्षण, जानिए क्या है प्लान ?