सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे सियासत तेज होते जा रही है। चुनाव को लेकर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल आ रहे है। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में अमित शाह शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह के आस पास के तीन किलो मीटर नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। ड्रोन, फ्लाइंग ऑबजेक्ट, बैलून पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिन पहले ही दिल्ली में अमित शाह ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी बैठक की थी। इस बैठक के बाद बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी। वहीं एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल भोपाल आ रहे है।
अमित शाह कि सुरक्षा और चुनावी माहौल को देखते हुए भोपाल पुलिस ने आदेश जारी किया है। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह के आस पास के तीन किलो मीटर नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन, फ्लाइंग ऑबजेक्ट, बैलून पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसके साथ ही जो आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
18 साल का रिपार्ट कार्ड पेश करेंगे शाह और शिवराज
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज हो गई है। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह 18 साल यानी 2003 से 2023 तक का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। 2003 से अब तक बीजेपी सरकारों के काम को गरीब कल्याण महाअभियान का नाम दिया गया है।
मंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12ः10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। एयरपोर्ट से 12ः25 पर कुशाभाउ ठाकरे सभागार के लिए रवाना होंगे। यहां प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 20 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड का लॉच करेंगे। अमित शाह दोपहर 2 बज कर 40 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
वहीं 3 बज कर 35 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेंगे। जिसके बाद अमित शाह 3.55 पर अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर वृहद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। वहीं 5ः20 बजे पिन्टो पार्क गायत्री नगर, ग्वालियर में संपर्क अभियान में भाग लेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम 5.50 बजे होटल आदित्याद में आयोजित बैठक शामिल होंगे। शाम 7 बज कर 45 मिनट पर ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक