Local News. घर की खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन सिक्कों से भरा घड़ा मिला है. इस बीच किसी ने आभूषण मिलने की अफवाह फैला दी. ये सिक्के एक लड़की को खंडहरनुमा घर में मिट्टी की खुदाई के दौरान मिले. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने कहा कि सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग से जांच करवाई जाएगी.
पूरा मामला फतेहपुर के महेशपुर मठेठा का है. बताया जा रहा है कि कुछ सिक्के 1900 और 1940 के हैं. बताया जा रहा है कि गांव के रामप्रसाद गुप्ता की मौत के बाद दोनों बेटे फतेहपुर और खागा में रहने लगे. उनका मकान बारिश में गिर गया था. गुरुवार शाम गांव की प्रीति देवी खंडहरनुमा घर से मिट्टी की खुदाई कर रही थी.
इस दौरान घड़ा दिखाई पड़ा. पड़ोसी सोनू सिंह को उसने जानकारी दी. इसके बाद दोनों घड़ा निकालकर ले गए. इसमें तांबे के सिक्के मिले, जिनका वजन तीन किलो था. पड़ोसी ने पोटली में आभूषण की आशंका पर बंटवारे की बात कही. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
इसे भी पढ़ें – Crime News : खेत में मिला अधेड़ का खून से लथपथ शव, गला रेतकर फेंकने की आशंका
आरोप है कि पड़ोसी ने आभूषण मिलने की अफवाह फैला दी. युवती ने मकान मालिक छोटेलाल को घड़ा समेत सिक्के सौंप दिए थे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जो भी सिक्कों की कीमत होगी उसके अनुसार पुरातत्व विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. देखने में सिक्के पुराने लग रहे हैं. कुछ 1900 और कुछ 1940 सन के हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक