Rajasthan News: जयपुर. नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने जालूपुरा स्थित होटल के मैनेजर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी मैनेजर श्रवण सिंह ने होटल में नाबालिग को रखने के मामले में नियमों की पालना नहीं की. बिना दस्तावेज के होटल का कमरा दिया. इस कमरे में आरोपी मोईन उर्फ मोनू ने 25 दिन से नाबालिग को बंधक बना रखा था.

मामला संदिग्ध होने के बावजूद आरोपी मैनेजर ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी. आरोपी होटल को लीज पर लेकर चला रहा है. गौरतलब है कि आरोपी मोईन ने सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को झांसा देकर जालूपुरा होटल में ले गया और वहां पर उससे बलात्कार किया. किशोरी उसके चंगुल से भागकर घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई. मां को यह भी बताया कि आरोपी ने होटल में एक अन्य नाबालिग को भी बंधक बना रखा है.

किशोरी की मां ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी और पुलिस ने तत्काल जालूपुरा स्थित होटल में दबिश देकर नाबालिग को मुक्त करवाया. नाबालिग ने बताया कि आरोपी मोईन और उसके दो साथियों ने बलात्कार किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोईन को गिरफ्तार किया और उसके दोनों नाबालिग साथियों को निरुद्ध किया. वहीं, नाबालिग के परिजन के नहीं आने पर पीड़िता को नारी निकेतन में रखा गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें