पेरिस। भारतीय तीरंदाज विदेशी जमीन पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में लगे हैं. बर्लिंन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के बाद अब पेरिस में आयोजित विश्व कप चरण 4 खेलों में पुरुष और महिला ने टीम कंपाउंड में स्वर्ण पदक जीता है.

अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने क्रिस शेफ़, जेम्स लुत्ज़ और सॉयर सुलिवन की दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी पुरुष कंपाउंड टीम को 236-232 से हराया.

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में वैश्विक चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के बाद रोमांचक मुकाबले में मेक्सिको को एक अंक से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की.

इन जीतों के साथ भारतीय तीरंदाजों ने अपनी पदक तालिका में इजाफा किया. भारत को अब सीज़न के समापन विश्व कप में दो स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं. सफलता की कहानी जारी है, क्योंकि ज्योति सुरेखा वेन्नम व्यक्तिगत वर्ग में एक और पदक के लिए दावेदार बनी हुई हैं.