Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तहलका मचाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आखिरकार भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. शुक्रवार को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम का कैप थमाया. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के आधार पर दो रनों से जीत दर्ज की. इस मैच का हाईलाइट्स 11 महीने बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज का पहला ओवर रहा जिसमें उन्होंने आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया. 140 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम की ओर से हालांकि रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है.

बता दें कि, पहला मैच बारिश में धुलने के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. लेकिन मोरे को उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का यह बल्लेबाज दूसरे और तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जरूर अपना कमाल दिखाएगा. मोरे ने कहा कि रिंकू टी20 प्रारूप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) या युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह भारत के अगले फिनिशिर बन सकते हैं. आईपीएल 2023 में लगातार पांच गेंद पर पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू को हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब आयरलैंड दौरे पर उन्होंने भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है. साथ ही रिंकू को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है.

मोरे ने कहा कि मैं भारतीय टीम में रिंकू के मौके का इंतजार कर रहा हूं. वह नंबर-5 या नंबर-6 पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और शानदार भारत के लिए फिनिशर बनेंगे. हमने धोनी और युवराज को देखा है. इसके बाद से हमें वैसे खिलाड़ी नहीं मिले. हमने ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की कोशिश की है, लेकिन ये अब तक सफल नहीं हुआ है. मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी देखा है, उन्होंने काफी सुधार किया है. गौरतलब है कि रिंकू आईपीएल 2023 में नंबर-5 और नंबर-6 बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने आईपीएल की 13 पारियों में 416 रन बनाए थे, जिनमें तीन अर्धशतक भी शामिल है. डेथ ओवरों में 75 या उससे अधिक गेंदें खेलने वाले शीर्ष-12 बल्लेबाजों में रिंकू का स्ट्राइक रेट 186.67 का है जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक है. डेथ ओवरों में रिंकू की बड़े हिट्स लगाने की क्षमता उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें