न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में आग लगने से किसान जिंदा जल गया। आग से घर का सामान भी जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि किसान कुछ समझ पाता इसके पहले ही आग की लपटों में झुलसने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर जैतहरी पुलिस व प्रशानिक अमला मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है। यह ह्रदय विदारक घटना जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन के अमहा टोला की है।

जानकारी के अनुसार जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र ग्राम पाटन के अमहा टोला के रहने वाले 55 वर्षीय किसान लखन कोल का मकान खेत में है। आज खाना बनाने के दौरान अचानक कच्चे मकान में आग लग गई, देखते ही देखते आग भीषण रूप धारण कर ली। किसान कुछ समझ पाता इसके पहले ही आग की लपटों में झुलस गया जिससे किसान ने तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया।बताया जाता है कि मृतक का बेटा बस्ती के घर में रहता है। मृतक की पत्नी मायके में रहती है। मृतक लखन और उसके बेटे का भोजन भी अलग अलग बनता था।

Read moreअनोखी शादीः गांव में अच्छी बारिश के लिए विधि विधान से कराया मेंढक-मेंढकी का विवाह, Video

मामले में एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि 55 वर्षिय लखन खेत पर घर बनाकर रहता था। संभवतः घर में खाना बनाने के दौरान कच्चे मकान में आग लगी और जलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है कि किन परिस्थितियों में किसान की कैसे मौत हुई है।

Read moreविधायक समर्थक और ग्रामीणों के बीच हुई झूमाझटकी: दिखाए काले झंडे, VIDEO वायरल, MLA ने कहा- क्षेत्र का विकास कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus