अंबेडकरनगर. यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार को एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाने से पहले उसने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सूचना पर पंहुची पुलिस ने गोताखोरों की टीम को युवक की तलाश के लिए लगाया है. बताया जाता है कि युवक पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था.
हसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत बिड़हर घाट पर युवक ने नदी पर छलांग लगा दी है. उसने एक वीडियो भी बनाया है. गोताखोर अभी युवक की तलाश कर रहे. अभी युवक के एक पड़ोसी ने तहरीर दी है. जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले युवक ने वीडियो बनाया. जिसमें उसने कहा, साथियों से मेरी जिंदगी का आखिरी वीडियाे है. मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका हूं. इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं. दो तीन लोगों के यहां मेरा पैसा बकाया है, इनमें से मेरा 2 लाख रुपया आमिर पुत्र हुसैन के पास बाकी है, छह नंबर पुलिया के पास जहां मैंने दुकान खोली थी वहां सलमान के पास मेरा 15 हजार रुपया बाकी है. दुकान के बगल में उमाशंकर के पास 25 हजार रुपया बाकी है. इस सब पैसों को लेकर मेरी बहन की शादी अच्छे से करवा देना मैं मरने जा रहा हूं.
ये कहने के बाद उसने नदी में छलांग लगा दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक वो नदी में लापता हो गया. हंसवर थाना इलाके के भूलेपुर गांव निवासी सलमान पुत्र आयूब शनिवार को घर से करीब 40 किमी दूर बाइक से जंहागीरगंज थाना इलाके के बिडहर घाट पुल पर गया और सोशल मीडिया पर लाइव होकर वीडियो बनाया. इसके बाद सरयू नदी पुल पर गाड़ी खड़ी करके नदी में कूद गया. वीडियो देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक