रायपुर. आरपीएफ पोस्ट रायपुर ने शनिवार को 2 गांजा तस्कर को 20 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है. टीम ने दोनों आरोपी को आपरेशन नारकोस के तहत पकड़ा है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्लेटफार्म नं 05-06 पर विकलांग शौचालय के पास बताए हुलिए और सामान के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया.

दोनों के पास रखे दो पिट्ठू बैग को चेक करने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया. नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम – (1) सर्जेश सिंह ,पिता- शिव बहादुर सिंह, उम्र -20 साल निवासी – ग्राम – मदरो, पोस्ट- परसिया,थाना – जवा, जिला – रीवा (म.प्र.), (2) प्रशांत दुबे पिता विजय कुमार दुबे उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम कढ़ीहाई, पोस्ट कोनी,थाना अतरैला, जिला रीवा (म. प्र.) का रहने वाला बताया.

दोनों के पास रखे दोनो पिठ्ठू बैग को चेक करने पर 02 – 02 पैकट कुल 04 पैकेट गांजा होना पाया. जिसका कुल वजन 20 किलो 500 ग्राम था. इसकी कीमत दो लाख पांच हजार रुपये है. उक्त दोनों आरोपीयो को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपीयो ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से डभौरा (रीवा) (म. प्र.) बेचने के लिये जाने वाले थे.

कार्रवाई में पकड़े गए दोनों आरोपी और जब्त मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को जब्त गांजा, संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया. जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें