Rajasthan News: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अभियांत्रिकी सेवा के समान योग्यता वाले पदों पर भर्ती प्रक्रिया अब एक ही चयन परीक्षा के माध्यम से हो सकेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए संबंधित सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ ही, उन्होंने काउंसलिंग के माध्यम से विभाग आवंटित किये जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, भर्ती एजेन्सियों की बड़ी संख्या के अभ्यर्थियों की अलग-अलग परीक्षा आयोजित करने में होने वाले व्यय एवं समय की बचत होगी।
वर्तमान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अभियान्त्रिकी राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता के पदों पर अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सम्पन्न करवाई जाती है।
मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से समान योग्यता एवं अर्हता वाली भर्ती परीक्षाओं का एकीकरण कर एक ही परीक्षा के माध्यम से इन पदों को भरा जा सकेगा। अभियांत्रिकी राज्य सेवा के पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा के पदों के लिए एक ही भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से आयोजित की जा सकेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूपी में कोहरे का कहर : प्रदेश के 51 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 17 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
- CG Morning News: साय मंत्रिमंडल की बैठक आज, केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांग्रेस में घोषणा पत्र समिति और विधायक दल की बैठक
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं का करेंगे सम्मान, आर्मी मैराथन में दौड़ेंगे हजार लोग
- 19 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन