स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है, और मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, प्लेइंग इलेवन में वही खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिनकी उम्मीद लगाई जा रही थी, मोइन अली को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, और आदिल राशिद को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
मोइन आउट, आदिल राशिद इन
जिस तरह से आदिल राशिद को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी टेस्ट टीम में चुना गया, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया जाएगा, और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही ऑलराउंडर मोइन अली को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है, और फिरकी गेंदबाज के तौर पर सिर्फ आदिल राशिद को ही मौका दिया गया है।
आदिल राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था, उसके बाद से ही संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन ये भी कहा था कि अगर उनकी टीम को कभी जरूरत हुई तो वो वापसी के बारे में सोचेंगे,और अब टीम इंडिया के खिलाफ एक बार फिर से इंग्लैंड टीम ने उन्हें टेस्ट टीम में चुना।
वनडे में किया था शानदार प्रदर्शन
आदिल राशिद ने भारत के इसी इंग्लैंड दौरे में वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया था, इसीलिए उन्हें टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया है, सीरीज के आखिरी वनडे मैच में तो आदिल राशिद अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम
जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोश बटलर, आदिल राशिद, सैम कुर्रान, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड