नई दिल्ली. पूर्वी जिला पुलिस ने ठगी की रकम दूसरों के बैंक खातों में डालकर निकालने वाले गिरोह की दो महिलाओं को पकड़ा है. गिरोह का मास्टरमाइंड इसी महीने ठगी के मामले में हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक वेस्ट विनोद नगर की रहने वाली सुरती देवी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका भतीजा बनकर व्हाटसऐप पर किसी ने संपर्क किया. उन्हें कोर्ट के एक मामले में मदद दिलाने के बहाने 2.45 लाख रुपये ले लिए. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि महिला से लिए गए रुपयों को चार-पांच बैंक खातों में डालकर निकाला गया था.

इनमें से एक खाता कोटला मुबारकपुर निवासी महिला का निकला. जांच में एक अन्य महिला का नाम भी सामने आया. महिलाओं की पहचान साहिबाबाद निवासी सीमा मिश्रा और बिहार के लक्ष्मीपुर निवासी हीरा पत्नी उत्तम कुमार के रूप में हुई है.