Rahul Gandhi Rides Bike KTM 390 Adventure : कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों में लगातार अलग अंदाज में देखे जा रहे हैं, कभी वो ट्रक चालकों के साथ सवारी करते नजर आते हैं तो कभी मैकेनिक के साथ बाइक ठीक करते दिखाई देते हैं. इस बार राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर अपनी बाइक राइडिंग को लेकर चर्चा में आ गए हैं और राहुल गांधी की बाइक राइडिंग करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
राहुल गांधी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “मेरे पापा (राजीव गांधी) कहा करते थे कि पैंगोंग लेक दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ” वह मोटरक्रॉस स्टाइल वाली हेलमेट पहने नजर आ रहे है जो बेहद शानदार लग रही है.
Rahul Gandhi ने लद्दाख में कौन सी बाइक चलाई ?
राहुल गांधी ने जिस बाइक पर लद्दाख में राइडिंग की है वो एक एडवेंचर बाइक है जिसका नाम केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) है जो एडवेंचर बाइक सेगमेंट की एक प्रीमियम बाइक है जिसे स्टाइलिश डिजाइन और दमदार इंजन के लिए पसंद किया जाता है.
केटीएम एडवेंचर 390 में 373 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 43.5 बीएचपी का पॉवर व 37 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस इंजन का उपयोग अन्य 390 मॉडल्स में किया गया है. केटीएम एडवेंचर 390 एक फीचर्स से भरपूर एडवेंचर बाइक है.
इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग एबीएस, ऑफ-रोड एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, तथा क्विकशिफ्टर आदि दिया गया है. इसमें राइड बाई वायर तकनीक भी मिलती है. राहुल गांधी पिछले कुछ सालों तक अपनी कार कई बार चलाते देखें भी जा चुके है लेकिन अभी तक उन्हें बाइक चलाते नहीं देखा गया था. यह पहली बार है कि वह सार्वजनिक रूप से बाइक राइड करते नजर आये है.