संजय विश्वकर्मा, उमरिया। बांधवगढ़ के जंगल में आधी रात 33 केवी फाल्ट लाइन को सुधारने पहुंचे बिजली कर्मियों के सामने अचानक बाघ आ गया। दहशत में आए कर्मचारियों ने रातभर बाघ के हटने का इंतजार करते रहे। सुबह होते ही रिपेरिंग कर लाइन को चालू किया गया। मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र बांधवगढ़ के वीरान जंगलों से गुजरने वाली जर्जर 33 केवी लाइन में आए दिन लोड बढ़ने के कारण टूट कर गिरने की घटना सामने आती रहती है
एक ऐसी ही घटना शनिवार की रात को घटी जिसमें बांधवगढ़ के जंगल में सिनहा रिसोर्ट के पास 33 केवी तार टूट कर नीचे गिर गई। सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आधी रात जब मौके पर पहुंचे। सुधार कार्य प्रारंभ ही करने वाले थे कि अचानक बाघ की दहाड़ से सभी दहशत में आ गए। टार्च के प्रकाश में बाघ सामने खड़ा दिखा। मौके की नजाकत को भांपते हुए दहशत में आए सभी बिजली कर्मियों के सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा। तार भी ऐसी जगह टूटी थी जहां पर वाहन नहीं पहुंच पा रहा था। पैदल ही लाठी डंडे वा टार्च के सहारे सुधार कार्य के लिए पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मियों को आधीरात एक अलग परेशानी का सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं बाघ भी मौके से हटने को तैयार नहीं था। कर्मियों के चक्कर लगा लगा कर उन्हें जंगल में ही घेरने की कोशिश कर रहा था। किसी तरह सभी लोग हल्ला मचाकर जान बचाते हुए आधीरात जंगल से निकल कर सड़क पर आए और वाहन में बैठ बाघ के जाने का इंतजार करने लगे। आखिर वनराज ने भी ठान रखा था कि उनके रहते जंगल में कोई दूसरा प्रवेश नहीं कर सकता और देखते ही देखते सुबह हो गई। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में जंगल के अंदर 33 केवी लाइन का सुधार कार्य प्रारंभ किया गया और किसी तरह सप्लाई चालू की गई।
Read More: MP Crime News: पति ने शराब के नशे में पत्नी को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक