शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बच्चों को वितरण किये जाने वाले हज़ारों स्कूल यूनिफार्म कचरे के ढेर में मिले हैं. नेवी ब्लू और ब्लैक कलर की शर्ट में दिख रहा यह स्कूल का यूनिफार्म है, जिसे जलाने की कोशिश की गई है. मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल साइंस कॉलेज मार्ग पर स्थित कचरे के ढेर में बड़ी तादाद में जली स्कूली ड्रेस देखकर लोग हैरत में पड़ गए. फ़ौरन घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. प्रशासन ने स्कूली शिक्षा विभाग से मामले की तस्दीक कराई. जिसमें मौके पर शर्ट, पैंट व फ्रॉक थे. अधिकांश यूनिफार्म जले हुए भी है. लिहाज़ा ये भी आशंका है कि यूनिफार्म को जलाकर कचरें में फेंका गया है.
स्कूली यूनिफार्म पहुंचा कचरे के ढेर में
राज्य शासन ने स्कूल खुलते ही बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म देने का आदेश जारी किया था. बच्चों की नाप कराकर छग राज्य हाथ करघा विभाग को भेजा गया था. ताकि बच्चों को अच्छे गुणवत्ता का यूनीफार्म वितरित किया जा सके. लेकिन स्कूल को खुले अभी कुछ दिन ही हुए है और स्कूली यूनिफार्म कचरे के ढेर में पहुंच गया है.
अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय के मुताबिक कचरे के ढेर में जले हुए स्कूली यूनिफॉर्म के अलावा कपड़े के थान भी मिले हैं. इसलिए आशंका ये भी है कि यह माल किसी यूनिफॉर्म सिलाई करने वाली वर्कशॉप का है. उन्होंने दावा किया है कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में काफी पहले ड्रेस वितरित हो चुकी हैं और छात्र-छात्राएं उसे पहन भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए है.
सरकारी वाहन ने कचरे के ढेर में किया था डंप