सुशील सलाम, कांकेर। जिले के कृषि विभाग में पदस्थ भूमि संरक्षण अधिकारी सरजू शोरी ने अपनी शासकीय सेवा से त्यागपत्र दे दिया है. सेवा से त्यागपत्र देकर उन्होंने आज विधायक निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के समक्ष 25 लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रवेश के साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की है.

कांग्रेस का दामन थामने को लेकर सरजू शोरी ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के कार्यों से बेहद प्रभावित है. सरकार ने किसानों के लिए जिस तरह कार्य किये है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. वह अब राजनीति में उतर कर लोगों की सेवा करना चाहते है. विधानसभा चुनावी मैदान में कूदने के सवाल पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करेंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदारों की सूची में सरजू शोरी का शामिल होने से टिकट के दावेदारों में खलबली मच गई है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें