Rajasthan News: जयपुर. चित्रकूट थाना पुलिस ने एक्सटॉर्शन मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक युवक को पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी झुंझुनूं के गुढ़ा निवासी गोपाल सिंह उर्फ गजेंद्र और नागौर, कुचामन सिटी निवासी भानूप्रताप सिंह है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कार जब्त की है.

थानाधिकारी बलवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोपाल वर्ष 2022 से पीड़ित विष्णुशरण के यहां काम करता था. जिसे किसी बात पर नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर विष्णु से रुपए वसूलने की साजिश रची. गुरुवार शाम गोपाल के बताए अनुसार उसके साथी भानूप्रताप व एक अन्य विष्णु के पास पहुंचे और हथियार दिखाकर कार में बैठाया. इसके बाद रुपए मांगे. इस पर पीडित ने कहा कि उसके पास 25-30 हजार रुपए ही हैं.

बदमाशों ने 8-10 लाख रुपए का इंतजाम करने की कहकर पीड़ित को छोड़ दिया. अगले दिन बदमाशों ने कॉल कर रुपए मांगे. इस पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें