State Conference of Chhattisgarh CREDAI: छत्तीसगढ़ क्रेडाई का स्टेट कॉन्फ्रेंस राजधानी रायपुर में 21 अगस्त को है, जिसमें देश भर के एक्सपर्ट शामिल होंगे.बिल्डर्स-डेवलपर्स को कई नई जानकारियां मिलेगी. इस बीच कुछ नई पॉलिसी बन गई है तो कुछ नई जानकारियां भी डेवलप हो गई.
इससे पहले 2020 में स्टेट कॉन्फ्रेंस हुआ था, लेकिन कोविड के चलते बीच के साल में यह नहीं हो पाया. इस स्टेट कॉन्फ्रेंस में क्रेडाई के नेशनल पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम नया रायपुर स्थित मे-फेयर में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि भूपेश बघेल का सम्मान भी किया जाएगा.
लगभग 300 से 350 बिल्डर्स-डेवलपर्स इसमें हिस्सा लेंगे. स्टेट कॉन्फ्रेंस की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह 10 बजे से पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा. सीएम बघेल स्टेट कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे.
क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन आयुष मोदी, सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि स्टेट कॉन्फ्रेंस करने का उद्देश्य केवल अपने राज्य तक ही नहीं बल्कि बाहर स्टेट में क्या कुछ नया हो रहा है. जानकारी उपलब्ध कराना, वहां की पालिसी क्या है, नेशनल स्तर पर क्या पालिसी है, हम क्या कुछ सुधार कर सकते हैं. जैसे विषयों से अवगत कराना है.
कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और शाम के 7 बजे तक चलेगा. शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. स्टेट कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग 4 से 5 सेशन होंगे, जिसमें टेक्निकल, एजुकेशनल जैसे विषयों पर प्रमुखता से चर्चा होगी. विभिन्न स्टेट से लगभग 300 से 350 बिल्डर्स-डेवलपर्स इसमें हिस्सा लेंगे, जिससे एक-दूसरे की जानकारियों को साझा करने का अवसर मिलेगा.
स्टेट कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विशेष अतिथि के रूप में आवास व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नेशनल क्रेडाई के अध्यक्ष मुकेश गौर उपस्थित रहेंगे.
छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट सेक्टर को पिछले पांच साल में काफी कुछ सौगात राज्य सरकार ने प्रदान की है. इसके लिए क्रेडाई की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया जाएगा. इस बीच राज्य के रियल एस्टेट सेक्टर की क्या समस्याएं हैं और क्या इसमें संशोधन या जुड़ाव किया जा सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत भी कराया जाएगा.
क्रेडाई नेशनल के एक्जिक्यूटिव मेंबर्स शांतिलाल कटारिया, बंगलोर से पूर्व चेयरमेन नेशनल क्रेडाई इरफान रज्जाक, पूर्व चेयरमेन नेशनल क्रेडाई जीतांबर आनंद भी विशेष तौर पर स्टेट कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. क्रेडाई नेशनल के वाइस प्रेसिडेंट आनंद सिंघानिया, क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन आयुष मोदी, सचिव पंकज लाहोटी व क्रेडाई के सभी मेंबर्स स्टेट कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक