आगरा. उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में रविवार को कोटा-पटना एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग से 2 यात्रियों की मौत हो हई. जबकि करीब 15 की हालत खराब है. छत्तीसगढ़ के 90 श्रद्धालु पहले वाराणसी आए. जहां फिर ट्रेन से मथुरा जा रहे थे. इसी बीच खाना खाने के बाद इन्हें उल्टियां होने लगी. जिससे सभी की तबीयत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने से दो यात्रियों की मौत हो गई. सभी को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में अचानक लड़की ने कर दिया ऐसा काम… यात्री हो गए हैरान, VIDEO वायरल
दरअसल, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद 90 श्रद्धालुओं का दल मथुरा आराध्य के दर्शन को जा रहा था. ये सभी लोग एसी कोच में सवार थे. यह सभी लोग मूल रूप से रायपुर के रहने वाले हैं. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक लगभग 15 लोगों की तबीयत खराब हो गई और उल्टी व दस्त होने लगी.
इसे भी पढ़ें: साउथ कोरिया की किम बोह नी बनी शाहजहांपुर की बहू, भारत आकर रचाई शादी
बताया जा रहा है कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें ट्रेन से उतार लिया गया. यहां दो यात्रियों की मौत हो गई. उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो की हालत नाजुक होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक