ED Raid in CG, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ईडी की रेड पड़ते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है. ED की टीम ने राजधानी रायपुर में दो जगहों और भिलाई में एक जगह पर दबिश दी है. तीनों स्थानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की तड़के सुबह रायपुर में दो और भिलाई में एक ठिकाने पर ईडी की रेड पड़ी है. जिसमें रायपुर के अशोका रत्न स्तिथ 32 बंगला में कारोबारी दम्मानी के यहां ईडी टीम पहुंची है. बताया जा रहा कि ये शहर के हवाला कारोबारी हैं. वहीं स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है.
इसके साथ ही भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां ED का छापा पड़ा है. ये ट्रांसपोर्टर हैं और पिछले दिनों महादेव एप सट्टे में भी इनका नाम आया था.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें